हनुमान बीज मंत्र

हनुमान बीज मंत्र हिंदी लिरिक्स

|| ॐ ऐं भ्रीम हनुमते, श्री राम दूताय नम: ||

Hanuman Beej Mantra Kyu Padhte Hai ?

(1). हिन्दू धर्म पुराणों के अनुसार हनुमान बीज मन्त्र का जाप हनुमान जी को प्रसन्न करने का सबसे अच्छा साधन है.

(2).हनुमान बीज मन्त्र के जाप से हनुमान जी प्रसन्न होकर अपने भक्त पर अपनी कृपा बनाए रखतें हैं.

(3).हनुमान बीज मन्त्र हनुमान जी का एक बहुत इस प्रभावशाली मन्त्र है. हनुमान बीज मन्त्र बहुत ही आसानी से जाप करने वाला मन्त्र है.

(4).हनुमान बीज मन्त्र के जाप से हनुमान जी के भक्त पर इसका बहुत ही अच्छा और शुभ फलदायक प्रभाव पड़ता है

Hanuman Beej Mantra Kab Padhe Aur Kese Padhe ?

आप अपने घर में या घर के पूजा घर में बैठकर हनुमान बीज मन्त्र का जाप कर सकतें हैं. इस मन्त्र का जाप करते समय आप अपना ध्यान हनुमान जी पर लगा कर रखें. हनुमान बीज मन्त्र का जाप करने के लिए आप शुबह या संध्या के समय कर सकतें हैं. आप इस मन्त्र का 108 बार जाप कर सकतें हैं. आप रुद्राक्ष की माला का भी उपयोग कर सकतें हैं. अगर कोई माला उपलब्द्ध नहीं हो तो आप अंगुली पर भी इस हनुमान बीज मन्त्र का जाप कर सकतें हैं.

Leave a Comment